आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए लंदन निवासियों ने निकाला जुलूस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

लंदन। लंदन निवासी आज फूल और एकजुटता का संदेश लिए उत्तरी लंदन के फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए। रविवार को यहां एक व्यक्ति ने नमाजियों के बीच वैन घुसा दी थी, जिसमें 11 लोग घायल हो गए थे। लंदन में चार महीनों के भीतर हुई यह चौथी आतंकी घटना है। इस्लामिक चरमपंथियों के हाल में किए हमलों के बाद से मुस्लिमों के खिलाफ बदले की भावना के साथ किए जाने वाले हमलों का खतरा बढ़ गया है।

 

करीब 100 लोगों ने वहां जुलूस निकाला, जिनमें से कुछ के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'सभी प्रकार के आतंक के खिलाफ एकजुट हैं।' मुस्लिम वेल्फेयर हाउस में नमाज के बाद रविवार शाम मेयर सादिक खान ने कहा, 'एक बात जो इन सभी आतंकवादियों में एक सी है वह है विकृत विचारधारा जो बंटवारे को बढ़ावा देती है और हमारे समुदाय को विभाजित करना चाहती है।'

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी