मैरीकाम की निगाहें एशियाई चैम्पियनशिप के जरिये वापसी पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2017

नयी दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम अपने भविष्य पर फैसला करने से पहले इस साल वियतनाम में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में रिंग में वापसी पर निगाह लगाये हैं। राज्यसभा सासंद पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के बाद से नहीं खेली हैं, उन्होंने फिलहाल संन्यास पर फैसला नहीं किया है। इस 34 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा, ‘‘अभी नहीं। मैं अभी अभ्यास कर रही हूं और अभी अपने कार्यक्रम के अनुसार ही अभ्यास कर रही हूं। मैं अब भी मुक्केबाजी में एक साल और खेलना चाहती हूं।’’ 

उन्होंने यहां भारत के विशेष ओलंपिक दल के लिये आयोजित सम्मान समारोह के मौके पर कहा, ‘‘मेरा अगला लक्ष्य नवंबर में एशियाई चैम्पियनशिप है। मैं खुद को एक मौका देना चाहती हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहती हूं ताकि भारत के लिये पदक जीत सकूं।''

प्रमुख खबरें

ODI टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाया जाएगा! BCCI इस खिलाड़ी को सौंप सकता है कमान

Ajay Bhalla ने ली मणिपुर के 19वें राज्यपाल के तौर पर संभाली कमान, HC के मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद की शपथ

Vishwakhabram: Trump के पद संभालने से पहले कांप रहे हैं अमेरिकी मुस्लिम, Shamsud Din Jabbar के आतंकी कृत्य ने सबको मुसीबत में डाला

गैंगस्टर छोटा राजन का गुर्गा राजू चिकन्या मुंबई से गिरफ्तार, 32 साल से था फरार