Maruti Suzuki अक्षय ऊर्जा पहल में 450 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2024

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह सौर ऊर्जा तथा बायोगैस से जुड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को चालू करने के लिए तीन साल में 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने इस क्षेत्र में 120.8 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने बयान में कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 से तीन वर्षों में इस निवेश को करीब चार गुना कर 450 करोड़ रुपये करेगी। 


मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 2030-31 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख तक ले जाने का है...इसलिए हम अपने परिचालन में टिकाऊ तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ाने के अपने प्रयासों में भी तेजी ला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कंपनी अपने उत्पादों में विभिन्न प्रौद्योगिकियां ला रही है, उसी प्रकार वह अपने परिचालन को अधिक हरित बनाने के लिए विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

प्रमुख खबरें

India China Tension: बनाया था 10 लाख सुसाइड ड्रोन वाला प्लान... अब भारत के धमाके से हिल गया चीन

भारत के बाद रूस को भी आंखें दिखाने की कोशिश कर भी रहा था बांग्लादेश, मिल गई सख्त चेतावनी

बिहार में BJP सरकार ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि, विजय सिन्हा के बयान से सियासी हलचल, देनी पड़ी सफाई

Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी व्रत से होते हैं सभी संकट दूर