सुहागिन महिलाएं पहनें ये ट्रेंडी गोल्ड डिजाइन वाले मंगलसूत्र, सबकी निगाहें आप पर होगी

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 14, 2025

सुहागिन महिलाएं पहनें ये ट्रेंडी गोल्ड डिजाइन वाले मंगलसूत्र, सबकी निगाहें आप पर होगी

महिलाएं जब ज्वेलरी खरीदने जाती है, तो डिजाइंस को लेकर हमेशा कन्फ्यूज रहती है। इस बात का ध्यान रखें कि, मंगलसूत्र के डिजाइन को अपनी नेकलाइन के हिसाब से चूज करें। जब मंगलसूत्र के डिजाइंस को तलाश करते हैं, तो न्यू डिजाइंस को सर्च करते हैं। फिर भी लुक अच्छा नजर नहीं आता है। कई बार तो ऐसा होता है कि मंगलसूत्र पहनने के बाद भी लुक अच्छा नहीं दे देता है। 

गोल्ड डायमंड मिक्स डिजाइन वाला मंगलसूत्र


यदि आपकी नेकलाइन लंबी और पतली है, तो आप गोल्ड डायमंड मिक्स डिजाइन वाला मंगलसूत्र को खरीद सकते हैं। इसे पहनकर आपका लुक भी अट्रैक्टिव दिखाई देता है। इस तरह के मंगलसूत्र को आप किसी भी आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकते हैं। 


बड़े पेंडेंट वाला मंगलसूत्र


बड़े पेंडेंट वाला मंगलसूत्र मे आपको अलग-अलग डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा नजर आएगा। इसके साथ ही, इससे आपका गला अच्छा लगेगा। इस तरह के मंगलसूत्र को आप चाहें तो रोजाना या खास ओकेजन पर वियर कर सकती हैं। 


सिंपल डिजाइन वाला मंगलसूत्र


आजकल सिंपल डिजाइन वाले मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में है। यह आपके लुक में भी काफी बदलाव देगा। इस तरह के मंगलसूत्र को पहनने के बाद आपको ज्वेलरी खरीदने की कोई जरुरत नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

April Fool Day पर Zepto ने किया कस्टमर्स के साथ ऐसा मजाक, हो जाएंगे हैरान

तब 404 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने बताया अपना, अब मोदी सरकार के वक्फ बिल पर खुलकर समर्थन कर रहा कैथोलिक बिशप्स काउंसिल

भगवान श्रीराम के जन्म के समय सभी देवता आकाश में उपस्थित होकर स्तुति करने लगे थे

Forbes की सूची में शीर्ष पर आए Elon Musk, इतनी संपत्ति के हैं मालिक