By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017
बासेटेरे। मलरेन सैमुअल्स के नाबाद 89 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के छह विकेट पर 146 रन के जवाब में वेस्टइंडीज के लिये सैमुअल्स ने टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेलकर चार गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। इसके साथ ही मेजबान ने श्रृंखला 3–0 से जीत ली।
सैमुअल्स ने 66 गेंद की पारी में तीन छक्के और नौ चौके लगाये। उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरिज चुना गया। अब दोनों टीमें शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी।