शीर्ष दस में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 69,917 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2018

नयी दिल्ली। सेंसेक्स में शामिल शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 69,917.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सर्वाधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 42,255.18 करोड़ रुपये चढ़ गया। हालांकि, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस सबसे आगे रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत बढ़ी, जबकि एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और ओएनजीसी को नुकसान हुआ।

 

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 42,255.18 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,30,185.08 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,265.16 करोड़ बढ़कर 6,61,348.08 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 6,513.29 करोड़ चढ़कर 2,26,510.88 करोड़ रुपये हो गया। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर 100 अरब डॉलर के पार हो गया और वह 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। 

 

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 4,390.79 करोड़ रुपये और आईटीसी की हैसियत 4,027.42 करोड़ रुपये बढ़कर क्रमश: 3,11,352.38 करोड़ रुपये और 3,40,804.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 1,958.9 करोड़ बढ़कर 3,19,170.59 करोड़ रुपये एवं इन्फोसिस का पूंजीकरण 1,507.05 करोड़ बढ़कर 2,58,851.82 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 9,887.3 करोड़ रुपये घटकर 4,98,996.93 करोड़ रुपये पर आ गयी, जबकि मारुति सुजुकी का पूंजीकरण 7,831.42 करोड़ गिरकर 2,65,164.37 करोड़ रुपये और ओएनजीसी का 2,053.31 करोड़ घटकर 2,31,960.73 करोड़ रुपये हो गया। 

 

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 554.12 अंक यानी 1.61 प्रतिशत बढ़कर 34,969.70 अंक पर पहुंच गया।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी