निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहते हैं मार्क वाह्लबर्ग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2017

लॉस एंजिलिस। अमेरिकी अभिनेता मार्क वाह्लबर्ग ने कहा कि वह अगले साल निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं। अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और उन्होंने निर्देशक पीटर बर्ग के साथ इसकी पटकथा साझा की है जिन्होंने इस फिल्म को लेकर रुचि दिखाई है।

वाह्लबर्ग ने ‘कोलाइडर’ से कहा, ‘‘यह अगले साल हो सकता है या अब से पांच साल बाद, कौन जानता है? लेकिन इस बार शायद यह अगले साल होगा। मेरे पास एक खास प्रोजेक्ट है। यह एक सच्ची कहानी है।'

 

प्रमुख खबरें

प्राइवेट जॉब ही नहीं, सरकारी नौकरी वाले कर्मचारियों के लिए भी हैं कायदे-कानून, एक हंसी भी पड़ सकती है भारी

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर