By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2017
लॉस एंजिलिस। अमेरिकी अभिनेता मार्क वाह्लबर्ग ने कहा कि वह अगले साल निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं। अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी और उन्होंने निर्देशक पीटर बर्ग के साथ इसकी पटकथा साझा की है जिन्होंने इस फिल्म को लेकर रुचि दिखाई है।
वाह्लबर्ग ने ‘कोलाइडर’ से कहा, ‘‘यह अगले साल हो सकता है या अब से पांच साल बाद, कौन जानता है? लेकिन इस बार शायद यह अगले साल होगा। मेरे पास एक खास प्रोजेक्ट है। यह एक सच्ची कहानी है।'