मारिया शारापोवा जुलाई में विश्व टीम टेनिस से वापसी करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

न्यूपोर्ट बीच (मेरिका)। मारिया शारापोवा जुलाई में दो विश्व टीम टेनिस मैचों से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेगी। शारापोवा ने हाल में 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की थी। वह बायीं जांघ में दर्द के कारण विंबलडन में भाग नहीं ले पाएंगी। इस वजह से वह क्वालीफायर में भाग नहीं ले पा रही है। 

शारापोवा की योजना ओरेंज काउंटी ब्रेक्स की तरफ से खेलने की है जिससे वह सात वर्षो तक खेलती रही है। यह टूर्नामेंट 16 से 24 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने पहले 31 जुलाई से कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड में होने वाले हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करने की योजना बनायी थी। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा विश्व रैंकिंग में 179वें स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स