न्यूपोर्ट बीच (मेरिका)। मारिया शारापोवा जुलाई में दो विश्व टीम टेनिस मैचों से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेगी। शारापोवा ने हाल में 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की थी। वह बायीं जांघ में दर्द के कारण विंबलडन में भाग नहीं ले पाएंगी। इस वजह से वह क्वालीफायर में भाग नहीं ले पा रही है।
शारापोवा की योजना ओरेंज काउंटी ब्रेक्स की तरफ से खेलने की है जिससे वह सात वर्षो तक खेलती रही है। यह टूर्नामेंट 16 से 24 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने पहले 31 जुलाई से कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड में होने वाले हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से वापसी करने की योजना बनायी थी। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा विश्व रैंकिंग में 179वें स्थान पर है।