मार्कस स्टोइनिस ने बीबीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2020

मेलबर्न। मार्कस स्टोइनिस ने रविवार को यहां मेलबर्न स्टार्स के लिये 79 गेंद में 147 रन की पारी खेलकर बिग बैश लीग (बीबीएल) इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उनकी इस आक्रामक पारी से मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर सिडनी सिक्सर्स पर 44 रन से जीत हासिल की। स्टोइनिस ने इस विस्फोटकीय पारी के दौरन 13 चौके और आठ छक्के जमाये। इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2020 सत्र की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में उन्हें खरीद लिया। वह भारत में आगामी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: रोहित और वार्नर के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब हैं जोन्स

स्टोइनिस ने इस तरह दो साल पहले बनाये गये डार्सी शार्ट के रिकार्ड को तोड़ा जिसमें उन्होंने 69 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराइट (59) ने मेलबर्न स्टार्स को निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 219 रन बनाने में मदद की। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम सात विकेट पर 175 रन ही बना सकी। 

इसे भी पढ़ें: मैच फीस नहीं बढ़ाए जाने तक IPL की बराबरी नहीं कर सकती रणजी ट्राफी

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी इस पारी को बेहतरीन करार दिया। स्टोइनिस आठ पारियों में 331 रन बनाकर बीबीएल के इस सत्र की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। इस आस्ट्रेलियाई आल राउंडर का यह इस प्रारूप में पहला शतक है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत