लंदन। दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस और रिचर्ड केटेलबोरोग भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच में मैदानी अंपायर होंगे। रविवार को होने वाला मैच केटेलबोरोग का 72वां और इरासमुस का 71वां वनडे मैच होगा।
आस्टेलिया के राड टकर टेलीविजन अंपायर जबकि श्रीलंका के कुमार धर्मसेना रिजर्व अंपायर होंगे।