By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017
ब्युनस आयर्स। अर्जेन्टीना के पूर्व महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा है कि वह हमवतन लियोनल मेस्सी को क्रस्टियानो रोनाल्डो पर तरजीह देंगे लेकिन उन्होंने पुर्तगाल के इस कप्तान को 'अविश्वसनीय' खिलाड़ी करार दिया। माराडोना ने कहा, 'मुझे याद नहीं कि मैंने लियोनल मेस्सी को कभी खराब खेलते हुए देखा हो।'
उन्होंने कहा, 'मैं मेस्सी को क्रस्टियानो रोनाल्डो पर तरजीह दूंगा लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि दूसरा (रोनाल्डो) बेजोड़ है। वह अविश्वसनीय है।' दुबई में रह रहे माराडोना ने कहा कि उनकी इच्छा है कि काश पुर्तगाल के रोनाल्डो अर्जेन्टीना के खिलाड़ी होते।