कई अपराधों में शामिल माओवादी दंपति ने आत्मसमर्पण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

मलकानगिरि। हत्या समेत कई अपराधों में शामिल एक माओवादी दंपति ने आज मुख्यधारा में लौटने के लिये मलकानगिरि जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली गतिविधियों से परेशान होकर इन्होंने यह कदम उठाया। इस दंपति के सिर पर कुल नौ लाख रूपये का इनाम था। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु मोहपात्रा के समक्ष 38 वर्षीय रामा कवासी और उसकी पत्नी वेली मदकामी उर्फ मालती ने आत्मसमर्पण किया। रामा हत्या समेत कम से कम 29 अपराधों में शामिल था जबकि मालती एक दर्जन मामलों का सामना कर रही है।

एसपी ने कहा कि रामा 2002 से माओवादी संगठन के साथ जुड़ा था और ओडिशा सरकार ने उस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। वेली वर्ष 2006 से नक्सली गतिविधियों में शामिल थी और उप पर 4 लाख रूपये का इनाम था। पुलिस ने कहा कि दोनों ही इलाके में हत्याओं, बारूदी सुरंग विस्फोट, बम धमाकों, सुरक्षा बलों और सरकारी इमारतों और संपत्तियों पर हमले समेत गंभीर अपराधों में शामिल थे। रामा भाकपा (माओवादी) आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के तहत बोईपारीगुडा एरिया कमेटी का ‘डिप्टी कमांडेंट’था। वेली भी इसी कमेटी में बतौर एरिया कमेटी मेंबर तैनात थी।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?