आने वाले महीनों में राकांपा में कई दलबदलुओं की वापसी होगी:जयंत पाटिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2021

ठाणे| महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दावा किया कि कई नेता जो पहले भाजपा में शामिल हुए थे, वे आने वाले महीनों में पार्टी में लौट आएंगे।

वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी ठाणे यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘अतीत में, कई नेता राकांपा छोड़कर भाजपा में चले गए थे। हालांकि, उनमें से कई घर लौटना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं। आने वाले महीनों में, आप उनमें से कई को राकांपा में लौटते देखेंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार विपक्ष से हिसाब चुकता करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

इसे भी पढ़ें: एनसीबी के गवाह का दावा :आर्यन को छोडने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगने की बात सुनी, एजेंसी का इनकार

 

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार