कर्नाटक में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं : दिनेश गुंडू राव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में कहा कि विभाग ने राज्य में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे दवाओं की आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सी एन अश्वथ नारायण के एक सवाल का उत्तर देते हुए मंत्री राव ने कहा कि मांग के आधार पर अनुमोदित दवाओं की सूची 732 (आवश्यक और वांछनीय दोनों दवाओं सहित) से बढ़ाकर 1,032 कर दी गई है और इन दवाओं की खरीद इस वर्ष की निविदा के माध्यम से की जा रही है।

उन्होंने कुछ दवाओं की कमी के लिए निविदाओं में भागीदारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि चूंकि इन दवाओं का मूल्य और मात्रा कम है, इसलिए किसी भी आपूर्तिकर्ता ने कई निविदा आमंत्रणों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा 732 स्वीकृत दवाओं में से 344 उपलब्ध हैं। ’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए, सरकार आपूर्तिकर्ताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए निविदा शर्तों और खरीद प्रक्रिया को सरल बना रही है।

प्रमुख खबरें

West Bengal: सुवेंदु अधिकारी का दावा, 6 अप्रैल को बंगाल में 2,000 राम नवमी रैलियों में हिस्सा लेंगे 1 करोड़ हिंदू

मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डेली पिएं एप्पल साइडर विनेगर

देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदा

Ukraine में होगा युद्ध विराम, इन नेताओं का पुतिन ने क्यों किया जिक्र