PM Narendra Modi समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई को किया याद, सदैव अटल पहुंच दी श्रद्धांजलि

By रितिका कमठान | Dec 25, 2023

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98 सी जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है, जब उन्हें नमन किया जा रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनकी समाधि सदैव अटल पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान सभी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी जयंती पर देश के सभी नागरिकों की ओर से कोटि-कोटि नमन। जीवनपर्यंत उन्होंने राष्ट्र के निर्माण को गति दी। 

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए नमन करता हूं। अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा और पहचान उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया।

 

बता दे की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 6 वर्षों तक सफलतापूर्वक गठबंधन की सरकार को चलाया था। इस दौरान उन्होंने सुधारो को आगे बढ़ते हुए बुनियादी ढांचे को भी बढ़ावा दिया था। वर्ष 2018 में 93 वर्ष की आयु में अटल बिहारी वाजपेई का 16 अगस्त को निधन हो गया था। 

प्रमुख खबरें

एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं कहा जा सकता : Naqvi

Navratri 2024: क्या इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक साथ पड़ रही है? जानिए व्रत की तिथि और मुहूर्त

Vinod Khanna Birth Anniversary: कॅरियर के पीक पर विनोद खन्ना ने फिल्मों से लिया था संन्यास, जानिए कुछ अनसुनी बातें

क्या सच में करेला डायबिटीज को कंट्रोल करता है? जानें एक्सपर्ट की राय