T20 World Cup में भारत की जीत पर Adityanath, Akhilesh Yadav समेत कई नेताओं ने बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत राज्य के कई नेताओं ने टी-20 विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम और देशवासियों को बधाई दी।

आदित्‍यनाथ ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद।’’

अखिलेश यादव ने रविवार को ‘एक्‍स’ पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारत क्रिकेट टीम की जीत पर देश को बधाई।’’ राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘अद्भुत, अविश्वसनीय, अजेय भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देशवासियों को गौरवान्वित करने के लिए आभार व अभिनंदन।’’

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी एक्‍स पर लिखा, ‘‘विश्व विजयी भारत! टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक विजय पर भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। देश एवं प्रदेश के सभी वासियों को हार्दिक बधाई। भारतीय टीम के अद्भुत प्रदर्शन पर आज पूरा देश गौरवान्वित है।’’

भारतीय टीम ने आईसीसी खिताब के लिये भारत का 11 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया।

प्रमुख खबरें

Nagpur Mercedes Accident: महिला चालक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

Yogini Ekadashi 2024: दो दुर्लभ संयोग में किया जा रहा योगिनी एकादशी का व्रत, ऐसे करें श्रीहरि का पूजन

Yogini Ekadashi 2024: 02 जुलाई को किया जा रहा योगिनी एकादशी का व्रत, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami