नूपुर और जिंदल के खिलाफ कार्रवाई से दिल्ली भाजपा इकाई में कई लोग निराश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी कीराष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी द्वारा निलंबित करने और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित करने का फैसला राज्य इकाई के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदरूनी सूत्रों ने सोमवार को दावा किया। दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न बताने की तर्ज पर कहा ‘‘पार्टी के दो पदाधिकारी पार्टी की बोली लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान और नुपुर शर्मा पर हुए एक्शन से नाराज है बीजेपी समर्थकों का एक वर्ग

उन्हें इस समय केवल सीमा पार करने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए था।’’ बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी के लिये भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मुझे पार्टी के किसी सदस्य की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।यदि ऐसा कुछ होगा तो मैं यह जानने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा।

प्रमुख खबरें

फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले में पांच सिपाही निलंबित

Atal Bihari Vajpayee on 100th Birth Anniversary | प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके योगदान को याद किया, श्रद्धांजलि दी

रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत

Madan Mohan Malviya Birth Anniversary: पं. मदन मोहन मालवीय ने हैदराबाद के निजाम को ऐसे सिखाया था सबक, गांधी ने दी थी महामना की उपाधि