शुरू होने के पहले दिन ही कई उड़ानें रद्द, मुसाफिर परेशान

By अभिनय आकाश | May 25, 2020

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लगे लॉकडाउन के ठीक 2 महीने बाद सरकार ने घरेलू हवाई सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। सोमवार 25 मई से आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में घरेलू विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। लेकिन पहले ही दिन देशभर में कई फ्लाइटें रद्द हो चुकी है। दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की फ्लाइट कैंसिल हो गई। उधर, मुंबई में भी ऐसा ही आलम था। गुवाहाटी की फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना हुई तो यात्री मायूस हो उठे। बेंगलुरू के एक यात्री ने कहा कि हम हैदराबाद से हैं और यहां काम करते हैं। एयरपोर्ट पर आकर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। हमें कहा गया कि आपको रिफंड दे दिया जाएगा, इसके अलावा वो कुछ नहीं कर सकते। बिना किसी पूर्व जानकारी के उन्होंने फ्लाइट कैंसिल कर दी। मुंबई एयरपोर्ट पर एक अन्य यात्री ने कहा कि मेरी 11बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट थी। मैं यहां मुंबई में अकेली हूं। यहां पहुंच कर पता चला फ्लाइट कैंसिल हो गई है। ये बहुत गलत हो रहा है। कल मेरे पास फ्लाइट चलने का मैसेज आया था। पूरी रात जागकर कैब-टैक्सी देखती रही फिर मेरे पड़ोसी मुझे यहां छोड़ने आए थे। 

प्रमुख खबरें

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही

Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का रखें ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई