Pakistan के कई इलाकों पर किया गया कब्जा, बलूच आर्मी के आगे मुनीर की सेना ने घुटने टेके

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2024

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान में हमलों की बौछार हो गई है। पाकिस्तान में एक ही समय पर कई जगहों से हमले किए जा रहे हैं। अब तो पाकिस्तान के कई इलाकों पर कब्जा तक कर लिया गया है। भारत में बैठे लोगों को अंदाजा भी नहीं होगा कि पाकिस्तान पर कितना बड़ा हमला हुआ है। ईरान के हमले के बाद अब बताया जा रहा है कि अलग देश की मांग कर रही बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला कर दिया है। बलूचों का कहना है कि उन्होंने 50 पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया है। पाकिस्तान की सेना इतनी डर गई है कि वो अपने सैनिकों की लाशें तक उठाने नहीं गई। पाकिस्तानी सेना ने तो इन्हें अपना सैनिक मानने से भी इनकार कर दिया है। बलूचिस्तान के माच और बोलन शहर पर कब्जे का दावा भी बीएलए की तरफ से किया गया है। बलूचों ने इन शहरों में हर तरफ बारूदी सुरंगे लगा दी हैं। पाकिस्तान की सेना अब इन इलाकों में घुसने से घबरा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Imran Khan Cipher Case: खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक कॅरियर? साइफर केस में हुई 10 साल की सजा, शाह महमूद कुरैशी पर भी गिरी गाज

सुरक्षा बलों ने माच रेलवे स्टेशन पर हमले को नाकाम कर दिया

रॉकेट पास के पहाड़ों से दागे गए और माच शहर के विभिन्न इलाकों में विस्फोट हुए। रॉकेट दागने के बाद आतंकियों ने सेंट्रल जेल के पास सुरक्षा बलों के कैंप पर हमला किया और माच रेलवे स्टेशन में भी घुस गए। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी जारी रहने के बाद लोगों को घर के अंदर रहने के लिए लाउडस्पीकर से घोषणा की गई। बलूचिस्तान में जेल महानिरीक्षक शुजा कासी ने पुष्टि की कि रॉकेट माच जेल की आवासीय कॉलोनी की दीवारों पर गिरे। उन्होंने कहा, मोर्टार गोले और रॉकेट कॉलोनी की दीवारों के करीब फटे। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माच जेल में 800 कैदियों को रखा गया है, जिनमें कुछ मौत की सजा पाए कैदी भी शामिल हैं। मंत्री ने दावा किया कि आतंकवादी असलम अचो समूह से जुड़े थे, प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) समूह के माजिद ब्रिगेड ने बाद में हमले की जिम्मेदारी ली थी। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों और बलों के बीच गोलीबारी कुछ घंटों तक चली, इससे पहले कि दिन का उजाला होने से पहले वे आसपास के पहाड़ों में भाग गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: 8 November 2016 वाले भारत के कदम की नकल करेगा पाकिस्तान, PM मोदी की दिखाई राह पर चलकर मिलेगी मुल्क को तंगहाली से आजादी?

BLA पाकिस्तानी पुलिस पर हमला क्यों कर रही है?

यह हमला पाकिस्तानी हमलों का स्पष्ट प्रतिशोध था, जिसे देश ने जनवरी की शुरुआत में ईरान में विद्रोहियों के ठिकाने बताया था। बीएलए ने 18 जनवरी को ईरान में उनके शिविरों पर पाकिस्तान के हमलों के बाद बलूचिस्तान और अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों पर हमले शुरू करने की धमकी दी थी, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए थे। ये हमले पाकिस्तान में ईरानी हमले के जवाब में किए गए जो समान अलगाववादी लक्ष्यों वाले एक अलग बलूच समूह को निशाना बनाकर किए गए थे। 

प्रमुख खबरें

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार