मनुदेव ने राष्ट्रीय मास्टर्स स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

चेन्नई। कर्नाटक के मनुदेव ने पीएसपीबी के अनुभवी आलोक कुमार को 4-1 से हराकर पहला राष्ट्रीय मास्टर्स स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। पूर्व राष्ट्रीय पुरुष चैंपियन आलोक टूर्नामेंट के दौरान अच्छी फार्म में थे लेकिन फाइनल में उनके पास मनुदेव का कोई जवाब नहीं था। इसके साथ ही मनुदेव, आलोक, चिराग रामकृष्णन और राफत हबीब ने मिस्र में होने वाले विश्व 6 रेड और टीम चैंपियनशिप स्नूकर और माल्टा में होने वाली विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

सेमीफाइनल में मनुदेव ने आरपीएसबी के हबीब को 4-2 जबकि आलोक ने महाराष्ट्र के चिराग को 4-0 से हराया था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी