Corona के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को करेंगे समीक्षा बैठक

By अंकित सिंह | Apr 06, 2023

देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया शुक्रवार दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मंडाविया ने देश में कोविड-19 स्थिति पर कहा हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट जो देश में चल रहा है, अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है। बुधवार को कोविड अधिकारिता कार्य समूह ने नियमित समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में डॉ. वीके पॉल, डॉ. राजीव बहल, महानिदेशक, आईसीएमआर और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने का दावा कर रही दिल्ली में केवल 10 टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज उपलब्ध


सूत्रों के मुताबिक, यह देश में कोविड की स्थिति और तैयारियों को जानने के लिए समीक्षा बैठक थी। भारत ने गुरुवार को 5,335 ताजा कोरोना वायरस के मामलों को दर्ज किया, जो 195 दिनों में सबसे अधिक है। इस बीच, भारत में COVID-19 मामलों में पिछले कुछ दिनों में ऊपर की ओर रुझान देखा गया है, जिसमें 1 अप्रैल को 2,994 से लेकर 2 अप्रैल को 3,824 और 3 अप्रैल को 3,641 और 4 अप्रैल को 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 के बीच दैनिक ताजा संक्रमण के मामले आए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Covid-19 In India | आ गयी कोरोना वायरस की चौथी लहर! 24 घंटे में आये 5000 से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 25 हजार के पार


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और केरल तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में सात नाम और जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास