मास्क पहनने और सैनिटाइजर लगाएं, लोकसभा में बोले मनसुख मंडाविया, कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट पर

By अभिनय आकाश | Dec 22, 2022

चीन में कोविड मामलों में उछाल के बाद केंद्र द्वारा राज्यों को और अधिक सतर्क रहने के निर्देश के एक दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देश में कोविड-19 की स्थिति पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Parliament winter session: पीयूष गोयल ने बिहार पर लिया बयान लिया वापस, राज्यसभा से विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय रहा है। केंद्र सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। अब तक 220 करोड़ कोविड वैक्सीन शॉट दिए जा चुके हैं। हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।  

प्रमुख खबरें

ब्राजील के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने Bolsonaro पर तख्तापलट करने के लिए डाला था दबाव

राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट

इस अनाज के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप, वजन घटाने से लेकर हड्डियों को बनाता मजबूत

पुणे कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh के गानों पर थिरकती दिखी Nimrat Kaur, पंजाबी सिंगर ने एक्ट्रेस के लिए किया कमेंट