मनोज सिन्हा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का है प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2020

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव है और ऐतिहासिक औद्योगिक नीति की घोषणा के बाद जल्द ही इसका एक बड़ा हिस्सा हासिल होगा। सिन्हा ने स्वीकार किया शासन के अभाव और अधिकारियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के चलते गावों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा सका है और अब इस कमी को पाटने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वह जम्मू जिले के सीमाई गांव पल्लनवाला की पंचायत के दौरे पर थे। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का एक्शन, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव है और ऐतिहासिक औद्योगिक नीति की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर जल्द ही इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य उद्योग, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र का अधिकतम विकास करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों रोजगार मिल सके।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा