भगवंत मान ने किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2022

चंडीगढ़ ।  मुख्यमंत्री बनने के बाद होली के मौके पर भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है ।  भगवंत मान ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए हैं. यह जानकारी मानसा से विधायक विजय सिंगला ने दी।

 

उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार ने 1 अरब रुपये, रुपये का मुआवजा जारी किया है। वहीं कपास की तुड़ाई करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा, "मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हमें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें: एसवाईएल नहर पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही - मुख्यमंत्री

 

उल्लेखनीय है कि गुलाबी टिड्डी से हुई फसल को हुए नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी फसल बर्बाद हो गई है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. . अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है और कपास की क्षतिग्रस्त फसल के लिए मानसा जिले को करोड़ों रुपये जारी किए हैं.

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti