भगवंत मान ने किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2022

चंडीगढ़ ।  मुख्यमंत्री बनने के बाद होली के मौके पर भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है ।  भगवंत मान ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए हैं. यह जानकारी मानसा से विधायक विजय सिंगला ने दी।

 

उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार ने 1 अरब रुपये, रुपये का मुआवजा जारी किया है। वहीं कपास की तुड़ाई करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा, "मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हमें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें: एसवाईएल नहर पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही - मुख्यमंत्री

 

उल्लेखनीय है कि गुलाबी टिड्डी से हुई फसल को हुए नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी फसल बर्बाद हो गई है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. . अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है और कपास की क्षतिग्रस्त फसल के लिए मानसा जिले को करोड़ों रुपये जारी किए हैं.

प्रमुख खबरें

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट