करतारपुर का न्यौता मनमोहन ने किया कबूल, जाएंगे पाकिस्तान

By अभिनय आकाश | Oct 03, 2019

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पाकिस्‍तान जाने वाले पहले जत्‍थे में शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्‍तान सरकार ने मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का न्‍योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। कुरैशी ने कहा कि वह (मनमोहन सिंह) सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उसे औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे। लेकिन मनमोहन सिंह ने इसे ठुकरा दिया था। पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है। करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाएगा। गौरतलब है कि 9 नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे।