By Anoop Prajapati | May 31, 2024
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पंजाब पहुंची। जहां चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र में 'इंडिया गठबंधन' के उम्मीदवार मनोज तिवारी से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उम्मीद जताई कि देश में सरकार बनाने के साथ-साथ 'इंडिया गठबंधन' चंडीगढ़ से पड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा। उन्होंने दावा किया कि संसद में सरकार को घेरने के कारण बीजेपी बुरी तरह से बौखला गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चंडीगढ़ और उनके समर्थन में लिखे पत्र के लिए तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि पत्र के माध्यम से मनमोहन सिंह ने चंडीगढ़ के मतदाताओं से 'इंडिया गठबंधन' के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की है।