By अनुराग गुप्ता | Aug 19, 2022
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्मयंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई ने दस्तक की। मनीष सिसोदिया के अलावा 20 अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उन पर हमलावर है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी ने केवल प्रचार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वालों ने अच्छा काम कौन-सा किया है? केवल प्रोपेगेंडा किया है। दिल्ली में एक भी अस्पताल, स्कूल बनाया हो तो बता दें। केवल प्रचार किया है उसके अलावा कुछ नहीं किया।
AAP पर बरसी भाजपा
पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि शराब के लाइसेंसधारियों से नकदी इकट्ठा करने वाले दो बिचौलिए देश से भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार, जिसमें मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री हैं, ने थोक लाइसेंसधारियों के कमीशन को दो प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया। कई व्यक्तियों ने इसमें से 12 से छह प्रतिशत पैसा आम आदमी पार्टी सरकार के लिए एकत्र किया, जिनमें से दो लोग उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के साथ ही देश छोड़कर भाग गए।
भाजपा पर बरसे राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने (भाजपा) सीबीआई जैसी एजेंसियों को हमारे नेताओं पर छोड़ दिया है। एक ही मकसद है कि केजरीवाल को खत्म करो। ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया जी की फोटो छापती है और केजरीवाल शासन मॉडल, शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा जाता है और अगले ही दिन सीबीआई मनीष सिसोदिया जी के घर पहुंच जाती है।