Manipur : पुलिसकर्मी के निलंबन पर सरकारी कर्मचारियों से कार्यालय जाने से परहेज करने का आग्रह

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

Manipur : पुलिसकर्मी के निलंबन पर सरकारी कर्मचारियों से कार्यालय जाने से परहेज करने का आग्रह

मणिपुर में ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) ने एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे गए एक पुलिस हेड कांस्टेबल के निलंबन को लेकर चुराचांदपुर जिले में सरकारी कर्मचारियों से सोमवार से काम पर नहीं आने का आग्रह किया है।

आदिवासी संगठन ने हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल के निलंबन को रद्द करने और पुलिस अधीक्षक शिवानंद सुर्वे व उपायुक्त धरुण कुमार को तत्काल रूप से बदलने की अपनी मांग पर जोर देने का आह्वान किया।

हेड कांस्टेबल के 15 फरवरी को निलंबन के कुछ घंटों बाद ही चुराचांदपुर में भीड़ ने एसपी और डीसी कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी थी और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी थी और 30 लोग घायल हो गए थे।

संगठन ने एक बयान में कहा, हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल के निलंबन का आदेश रद्द करने और चुराचांदपुर के एसपी और डीसी को बदलने के आईटीएलएफ के अल्टीमेटम को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। बयान के मुताबिक, राज्य सरकार के कर्मचारियों को कार्यालय जाने से परहेज करना चाहिए...अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो यह उनकी एकमात्र जिम्मेदारी होगी।

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Nepal, Syria, Balochistan और Russia-Ukraine War से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Shaurya Path: Nepal, Syria, Balochistan और Russia-Ukraine War से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

Alia Bhatt Birthday: रोमांटिक से एक्शन तक हर किरदार में आलिया भट्ट ने जीता दर्शकों का दिल, आज मना रही 32वां जन्मदिन

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-10 में क्या क्या हुआ

Gyan Ganga: भगवान शंकर ने परहित हेतु अपने प्राणों की परवाह न करते हुए विषपान किया