मणिपुर: सेना ने लापता व्यक्ति की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते तैनात किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2024

मणिपुर की इंफाल घाटी के सीमांत इलाके से दो दिन पहले लापता हुए एक व्यक्ति की तलाश के लिए सेना व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। असम के कछार जिले के रहने वाले लैशराम कमलबाबू सिंह सोमवार दोपहर को कंगपोकपी के लेइमाखोंग सैन्य शिविर में काम करने के लिए घर से निकले थे और तभी से लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह इंफाल पश्चिम के खुखरुल इलाके में रहते थे।सेना के प्रवक्ता ने बताया कि वह लेइमाखोंग सैन्य शिविर में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार के लिए कार्य पर्यवेक्षक थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, जब सिंह के परिवार ने बताया कि वह 25 नवंबर की शाम को घर नहीं लौटे तो सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने सभी संसाधनों का उपयोग शुरू कर दिया। उन्होंने बताया, “सीसीटीवी फुटेज को सावधानीपूर्वक खंगाला जा रहा है, उनके सहकर्मियों से बात की जा रही है और खोजी कुत्तों सहित गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इलाकों की गहन तलाशी के बावजूद न तो व्यक्ति और न ही उसका दोपहिया वाहन मिला है।”

प्रवक्ता ने बताया, “सैन्य शिविर और आसपास के गांवों में खोज शुरू कर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया है।” उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों ने लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए क्षेत्र के नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) से भी बातचीत की है।

प्रवक्ता ने बताया कि परिवार को आश्वासन दिया गया कि सिंह की शीघ्र और सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Aditi Rao Hydari और Siddharth ने अपनी भारतीय शादी की तस्वीरें शेयर कीं, सब्यसाची के आउटफिट में दिखा कपल

CM के नाम के ऐलान में देरी पर प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, अगर फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है तो...

उप्र : दलित लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

Squid Game season 2 Trailer Out | नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो स्क्विड गेम सीज़न 2 का ट्रेलर , नए खिलाड़ी की एंट्री से मचा कोहराम