Tokyo Olympics: मनिका बत्रा एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचीं, ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया
By अंकित सिंह | Jul 24, 2021
टोक्यो ओलंपिक का आगाज भारत के लिए शानदार रहा है। आज वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। इन सबके बीच भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया। मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10 और 11-9 जीत हासिल की। यह मुकाबला 30 मिनट तक चलता रहा। वहीं, तोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम 16 में हार गए। भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के लिन युन जू और चेंग आई चिंग ने 11.8, 11.6, 11.5, 11.4 से हराया। पहले दो गेम में 5 . 1 और 5 . 3 से बढत बनाने के बाद भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी।