Donald Trump को Rahul-Kharge ने दी बधाई, मगर Mani Shankar Aiyar ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बताया जलील आदमी

By नीरज कुमार दुबे | Nov 07, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। लेकिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप पर ओछी टिप्पणी की है। हम आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि एक संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति जो वेश्याओं के पास जाता था, उसको अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मुझे बहुत अफसोस होता है कि ऐसे चरित्र के आदमी को, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था और उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है।


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मणिशंकर अय्यर ने यह भी कहा कि अमेरिकी चुनाव से नैतिक आयाम का गायब होना दुखद है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि इतने शक्तिशाली देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसे 34 अलग-अलग मामलों में अपराधी के रूप में दोषी ठहराया गया है और जिसने वेश्याओं के साथ संबंध बनाकर और अपने पापों को छिपाने के लिए उन्हें पैसे देकर बदनामी मोल ली है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह के चरित्र का व्यक्ति अपने देश या दुनिया के लिए अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने नाचते हुए लिया हिंदुओं पर बड़ा फैसला, झूम उठेगा भारत!

मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित व्यक्ति के बारे में इस तरह की बात करना गलत है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक ओर खरगे और राहुल गांधी ट्रंप को बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ट्रंप के बारे में अपशब्द कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे ही दोहरा मापदंड कहा जाता है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल