By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024
मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अक्टूबर में दो लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया जो इस हवाई अड्डे पर यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर में हवाई अड्डे ने 2,02,892 यात्रियों को संभाला, जिनमें 1,38,902 घरेलू और 63,990 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे। इस प्रकार औसतन प्रतिदिन यहां से कुल 6,500 यात्रियों ने आवागमन किया।
वहीं इसी वर्ष सितंबर में यहां से 1,89,247 यात्रियों का आवागमन हुआ था जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1,99,818 था। प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे ने अक्टूबर में कुल 1,538 विमानों की आवाजाही भी दर्ज की, जिसमें 1,091 घरेलू, 403 अंतरराष्ट्रीय और 44 सामान्य विमानन उड़ानें शामिल हैं।