मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अक्टूबर में दो लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अक्टूबर में दो लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया जो इस हवाई अड्डे पर यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर में हवाई अड्डे ने 2,02,892 यात्रियों को संभाला, जिनमें 1,38,902 घरेलू और 63,990 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे। इस प्रकार औसतन प्रतिदिन यहां से कुल 6,500 यात्रियों ने आवागमन किया।

वहीं इसी वर्ष सितंबर में यहां से 1,89,247 यात्रियों का आवागमन हुआ था जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1,99,818 था। प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे ने अक्टूबर में कुल 1,538 विमानों की आवाजाही भी दर्ज की, जिसमें 1,091 घरेलू, 403 अंतरराष्ट्रीय और 44 सामान्य विमानन उड़ानें शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

National Conference-Congress गठबंधन की सरकार बनने के बाद से Jammu-Kashmir में बढ़ी आतंकी घटनाएं

Demonetization Anniversary: नोटबंदी की सालगिरह पर Akhilesh Yadav ने साधा भाजपा पर निशाना, अर्थव्यवस्था के संबंध में कही बात

हिंदुओं पर हमले के बाद क्या जाने वाली है युनूस की कुर्सी? भारत से चुपचाप ट्रंप तक पहुंच गई शेख हसीना!

किसान सम्मेलन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने उपचुनाव में भाजपा के लिए मांगा समर्थन