मंडी। हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंडी में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए हिमाचल सरकार ने अपनी सारी ताकत यहां झोंक दी है।
हालांकि अभी हाल ही में मंडी लोकसभा उप चुनावों में सत्तारूढ दल भाजपा को मिली करारी हार से निराशा हाथ लगी थी। यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन उस निराशा से निकल कर आज सरकार जशन के महौल में है। यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिये बजंतरी सुबह से पारंपरकि वाद्य यंत्र बजा रहे हैं। जिससे यहां उत्सव का महौल है।
प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के चार वर्ष पूरा होने के मौके पर मंडी में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 11281 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री करीब 27 हजार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के मंडी आगमन को देखते हुये मंडी नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की रैली के दौरान दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों को मंडी रैली स्थल तक पहुंचाने के लिए निजी बसों के अलावा बड़ी संख्या में एचआरटीसी की बसों का भी प्रबंध किया है। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के सभी विधायकों, मंत्रियों और अन्य पदाधिकारियों व नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र से निर्धारित संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
पीएम मोदी 11 बजे मंडी के कांगणीधार हेलीपैड पर सेना के हेलीकाप्टर में पहुंचेंगे। पीएम मोदी का दोपहर डेढ़ तक मंडी में रुकने का कार्यक्रम है।प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, प्रदेश से लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार विदेश में हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में नहीं आएंगे।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीएम मोदी को हिमाचली शाल व टोपी सहित 25 किलोग्राम का त्रिशूल भेंट करेंगे।