Karnataka में प्रधानमंत्री के काफिले की तरफ दौड़ने की कोशिश करने वाला व्यक्ति पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2023

कर्नाटक के दावणगेरे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक व्यक्ति ने उनके काफिले की ओर भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, पुलिस ने सुरक्षा में किसी तरह की चूक से इनकार किया है। एक व्यक्ति के सुरक्षा बैरिकेड को पार कर प्रधानमंत्री मोदी की कार के पास जाने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोप्पल के रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की गई है।

दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक सी बी ऋष्यनाथ ने इस घटना के संबंध में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी चूक सेइनकार किया है। उन्होंने पीटीआई-से कहा,‘‘ सुरक्षा में चूक जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। वह प्रधानमंत्री के करीब भी नहीं आया था। उसे पहले ही पकड़ लिया गया था। ’’ कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में बताया जा रहा है, आज दावणगेरे में माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। यह एक असफल प्रयास था। उस व्यक्ति को तुरंत ही मैंने और विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) के जवानों ने पकड़ लिया। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?