अमेरिका से केरल लौटे व्यक्ति की घर के रास्ते पर सड़क दुर्घटना में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2024

अमेरिका से केरल लौटे एक व्यक्ति की कन्नूर जिले के थालास्सेरी में घर जाते समय बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। चोम्बाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे वडकारा में मुक्काली के पास उस समय हुई जब शिजिल (40) कारीपुर हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद टैक्सी से अपने घर जा रहा था।

इस दुर्घटना में थालास्सेरी निवासी टैक्सी चालक जुबी (38) की भी मौत हो गई। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दुर्घटना के सीसीटीवी दृश्यों के अनुसार, टैक्सी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक निर्देश के बावजूद अभी तक थाने नहीं पहुंचा।

प्रमुख खबरें

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल

तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांसदों की जवाबदेही की वकालत की