By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2024
सांसद अरविंद सावंत का निजी सहायक बताकर यहां प्रसिद्ध बड़े मियां रेस्तरां के मालिक से 11.2 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सूरज आर. कलाव ने कथित तौर पर भोजनालय से सैकड़ों प्लेट भोजन का ऑर्डर दिया और साथ ही शिकायतकर्ता की बेटी का सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला कराने का वादा भी किया।
उन्होंने बताया कि रेस्तरां के मालिक जमाल मोहम्मद यासीन शेख ने कुछ दिन पहले इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शेख ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने उन्हें फोन किया और खुद को सांसद अरविंद सावंत का निजी सहायक बताते हुए मध्य मुंबई के लालबाग स्थित भारत माता जंक्शन के पते पर खाना ऑर्डर किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने दो जुलाई से 29 जुलाई के बीच रोजाना खाना मंगवाया जब महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था। रेस्तरां मालिक का आरोप है कि उसने एक बार में पूा बिल चुकाने की बात कही थी। जब उसने शेख का फोन उठाना बंद कर दिया तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि कलाचौकी पुलिस थाने में धोखाधड़ी और अन्य संबंधित अपराधों के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।