विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति ने महिला का गला रेता, बेटी पर भी हमला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति ने अपने घर में एक महिला का कथित रूप से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और उसकी बेटी को भी घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हमलावर कथित तौर पर महिला की बेटी से प्रेम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन (25) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जिस महिला का गला रेता उसकी पहचान लक्ष्मी (43) और उसकी बेटी की पहचान दीपिका गायत्री (20) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम अपराध स्थल से एकत्र किए गए साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं और उन्हें ‘फोरेंसिक लैब’ भेज दिया है। इसके अतिरिक्त, हम सीसीटीवी वीडियो की भी जांच कर रहे हैं। आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।’’ उसने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में कांग्रेस को जीरो मिला और बिहार में भी जीरो मिलेगा, राहुल गांधी के दौरे पर BJP का तंज

Ground Zero Trailer | इमरान हाशमी ने बीएसएफ अधिकारी की निभाई भूमिका, कश्मीर में करते दिखे आतंक का खात्मा!

यात्रियों को लुभाने के लिए Air India ने किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगी ये लग्जरी सुविधा

Jammu Kashmir: अमित शाह ने कठुआ में बीएसएफ जवानों की बहादुरी को सराहा, शहीदों के परिजनों से की मुलाकात