गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2018

मुम्बई। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को महाराष्ट्र के अम्बरनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात की है जब सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्य मंत्री मंच से नीचे उतर रहे थे।

आरोपी की पहचान प्रवीण गोसावी के रूप में हुई है। घटना के बाद अठावले के समर्थकों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने बताया कि अम्बरनाथ में प्राथमिक उपचार के बाद गोसावी को मुम्बई के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया।थप्पड़ मारे जाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं इस घटना के बाद आरपीआई कार्यकर्ताओं ने डीसीपी कार्यालय में पुलिस सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया, स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। विरोध में आज ठाणे में बंद का एलान भी किया गया है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को कार्रवाई के लिए 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत