ट्रायल रूम में नाबालिग लड़की के साथ किया गंदा काम, सेल्समैन को तीन साल की कठोर सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2022

मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने साड़ी की दुकान पर काम करने वाले 23 वर्षीय एक ‘सेल्समैन’ को परिधानों के ‘ट्रायल’ में मदद करने के बहाने नाबालिग ग्राहक का यौन शोषण करने और उसका शील भंग करने के मामले में दोषी ठहराते हुए उसे तीन साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, अधीर रंजन बोले- हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है

हालांकि, ‘सेल्समैन’ ने कहा था कि लड़की की मां ने उसे मामले में झूठा फंसाया है, क्योंकि उसने उसे खरीदी गई साड़ियों की कीमतों में छूट देने से इनकार कर दिया था। विशेष न्यायाधीश अनीस ए. जे. खान ने इस सप्ताह की शुरुआत में पारित आदेश में कहा कि एक मां सिर्फ छूट पाने के लिए अपनी नाबालिग बेटी के शील को दांव पर नहीं लगा सकती। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ मामले में पेश किए गए सबूत विश्वसनीय और भरोसा करने लायक हैं।’’ यह मामला वर्ष 2016 का है। पीड़िता ने दुकान से बाहर निकलने के बाद अपनी मां को घटना की जानकााी दी थी, जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत