पुरुष हॉकी विश्व कप का गान भारत को समर्पित: ए आर रहमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2018

 मुंबई। संगीत जगत में एन्थम के लिए संगीतकार ए आर रहमान का नाम नया नहीं है लेकिन इस बार पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए गीत तैयार करने के वास्ते जब उनसे संपर्क किया गया तो उनकी ख्वाहिश थी कि इस कार्य में पूरे देश और संस्कृति का समावेश हो। ‘जय हो इंडिया’ एन्थम को गुलजार ने लिखा है और इसमें शाहरूख खान एवं नयनतारा नजर आएंगे। 

 

दो बार ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित हो चुके संगीतकार रहमान ने गीत जारी करने के मौके पर कहा कि यह भारत को समर्पित है। रहमान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीडियो और गीत हॉकी से परे है। जब लोग कुछ देखते हैं तो वे कई चीजों के लिए इसे देखते हैं। जब आप खेल के लिए कुछ करते हैं तब हमें लगता है कि हमें संस्कृति को भी शामिल करना चाहिए। गीत भारत को समर्पित है।’’

 

यह भी पढ़ें: सामने आया फिल्म सिंबा का नया गाना, 22 साल पुरानी फिल्म के गीत का रीमेक

 

उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी एक राष्ट्रीय खेल है और मैं इसे अपने दिल से कुछ देना चाहता था।’’ इससे पहले रहमान ‘‘लगान’’, ‘‘127 ऑवर्स’’ और ‘‘मिलियन डॉलर आर्म’’ के लिए एन्थम लिख चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में होगा बदलाव? फ्रेश तरीके से खेला जाएगा Test Cricket, ICC ला सकता है नया फैसला