Maharashtra के छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात करने पर व्यक्ति की पिटाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2024

छत्रपति संभागजीनगर में मंगलवार अपराह्न एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना सुभेदारी गेस्ट हाउस इलाके में अपराह्न तीन बजे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय के पास की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम भेज दी हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण कक्ष को कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घटना में शामिल लोग भाग चुके थे। बाद में इसका वीडियो सामने आया।

प्रमुख खबरें

एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

मान मेरी जान.... Green Flag पति Zaheer Iqbal के साथ शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही है Sonakshi Sinha

Kashmir Trade Show में आये कई राज्यों के कारीगर और व्यापारी, स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

हिंदुओं पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी बनाम पीएम मोदी, अमित शाह ने माफी की मांग की