बंगाल: भवानीपुर उपचुनाव जीतने के बाद ममता मंदिर और गुरुद्वारा गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2021

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के एक दिन बाद सोमवार को इस निर्वाचन क्षेत्र के एक मंदिर और गुरुद्वारा गईं।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में स्थित प्रसिद्ध शीतला मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनके भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी थे।

 

इसे भी पढ़ें: ममता के लिए भवानीपुर सीट खाली करने वाले शोभनदेव खड़दहा से लड़ेंगे चुनाव

 

इसके बाद ममता, अभिषेक और टीएमसी के अन्य नेता करीब एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय कर नजदीक के एक गुरुद्वारे में गए और वहां मत्था टेका। पिछले महीने, उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए ममता इस निर्वाचन क्षेत्र में मंदिर और गुरुद्वारा तथा एक मस्जिद भी गई थीं।

 

इसे भी पढ़ें: त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग को उपचुनाव प्रचार 10 दिन के लिए स्थगित कर देना चाहिए : ममता

 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत