गोवा में ममता बनर्जी ने बताया असली हिंदू कौन? कांग्रेस को लेकर कही यह बड़ी बात

By अंकित सिंह | Dec 14, 2021

गोवा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लगातार गोवा में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर से गोवा पहुंची हैं और भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। देश में वर्तमान में चल रही हिंदू और हिंदुत्व पर चर्चा को लेकर थी ममता ने भाजपा पर निशाना साधा। ममता ने कहा कि भाजपा का एक ही नैरेटिव है कि वे एक अकेले हिंदू है और हम सब को आसमान से रास्ते में गिराया गया है। हिंदू वहीं होता है जिसका दिल बड़ा होता है। सुन लो भाजपा पार्टी अच्छे से त्याग का नाम है हिंदू। 

भाजपा पर निशाना

भगवा पार्टी पर हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि नकली वीडियो करके बांग्लादेश से वीडियो बनाया। दिखाते है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, कभी नहीं हुई। पूरा झूठा। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। भाजपा फेकू पार्टी है। गोवा में ‘खेल ज़तलो’ का नया चुनावी नारा देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बैनर तले तटीय राज्य में भाजपा विरोधी गठबंधन पहले ही आकार ले चुका है और अब यह कांग्रेस को तय करना है कि वह भगवा दल से मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले गठबंध में शामिल होना चाहती है या नहीं। बनर्जी ने गोवा विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा में अगर कोई भाजपा को शिकस्त देना चाहता है तो उसे उनकी पार्टी का समर्थन करना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: राहुल, ममता की उम्मीदों को NCP ने दिया झटका, कहा- पवार होंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार


गठबंधन को लेकर बयान

कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर भी ममता बनर्जी ने बड़ी बात कही है। ममता ने कहा कि मैं कांग्रेस के ख़िलाफ़ नहीं बोलना चाहती हूं। हमने तो गोवा में गठबंधन बना दिया है। अगर आपको हमारे गठबंधन में शामिल होना है, आप शामिल हो जाएं। आप नहीं करेंगे इसलिए और कोई नहीं करेगा, यह बात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) पहले ही उनके भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हो चुकी है और अब राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ ने पार्टी की राज्य विधायी इकाई का टीएमसी में विलय कर दिया है। बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि वे भाजपा को हराना चाहते है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम पहले ही एमजीपी से हाथ मिला चुके हैं। अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो हमसे जुड़ें। हम पहले ही गठबंधन कर चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए