प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल आने का दिया न्योता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के आधिकारिक आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं। बनर्जी को प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया। बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को ‘‘शिष्टाचार’’ भेंट बताया था।

 

बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में केंद्र द्वारा राज्य को दी जाने वाली बकाया निधि जैसे विभिन्न मुद्दों को उठाएंगी। बाद में ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही। हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने पर चर्चा की। उन्होंने मामले के बारे में कुछ करने का वादा किया है। ममता ने मोदी को बंगाल आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने साफ कहा कि NRC को लेकर कोई बात नहीं हुई है। 

प्रमुख खबरें

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया

कर्नाटक में संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गिरफ्तार