ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व की तुलना एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2020

ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्व की तुलना एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उसके नेतृत्व की तुलना तानाशाहों -एडोल्फ हिटलर और बेनितो मुसोलिनी से की और आरोप लगाया कि पार्टी दुष्प्रचार में लगी हुई है। भगवा पार्टी के मुखर आलोचकों में से एक बनर्जी ने कहा कि उसने (भाजपा ने) अपने विरूद्ध चल रहे आंदोलनों का तोड़ने के लिए ‘पटकथा तैयार’ कर ली है और वह किसान आंदोलन के साथ ऐसा ही प्रयास कर रही है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने बुधवार को शहर में उनके निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर में हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केसंपर्क कार्यक्रम की आलोचना की और कहा कि उसमें बहुत कम लोग थे। भाजपा नेतृत्वकी तानाशाहों -एडोल्फ हिटलर, बेनितो मुसोलिनी से और निकोले काक्सेकू से तुलना करते हुए बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की किसान शाखा की विरोध रैली में कहा कि ‘‘नरेंद्र मोदी की पार्टी (भाजपा) अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार में लगी हुई है। ’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों का ध्यान बांटने और अपने विरूद्ध आंदोलन का तोड़ने के लिए ‘पटकथा तैयार’ कर ली है और वह किसान आंदोलन के साथ ऐसा ही कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: पार्टी नेताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है ममता सरकारः विष्णुदत्त शर्मा

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र या संघीय ढांचे के सिद्धांतों या संविधान का पालन नहीं कर रही है तथा वह राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण कर रही है। ’’ बनर्जी ने दावा किया कि 400 सांसद होने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ऐसी चीजें करने का दुस्साहस नहीं किया ‘‘ लेकिन भाजपा करीब 300 सांसदों के साथ, मन में जिस किसी कानून की इच्छा होती है, लागू कर रही है और आम आदमी को हितों को नुकसान पहुंचा रही है।’’ अम्फान चक्रवात के सिलसिले में राहत कोष का लेखा-जोखा मांगने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम पहले यह जानना चाहते हैं कि पीएम केयर्स फंड का क्या हुआ।’’ प्रधानमंत्री द्वारा नये संसद भवन की आधारशिला रखे जाने को ‘स्टंट’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए आवंटित राशि किसानों को उनके लाभ के लिए दी जा सकती थी क्योंकि ‘‘वर्तमान संसद भवन फिलहाल पर्याप्त हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि नये कृषि कानूनों के जरिये किसानों के अधिकार छीने लिये गये है और अब उनकी ऊपज कोरपोरेट बलपूवर्क खरीदेंगे तथा लोगों को ऊंचे दामों पर खाद्यान्न खरीदना होगा। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा बंगाल की नहीं बल्कि दिल्ली और उससे कहीं ज्यादा गुजरात की पार्टी है।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | Aishwarya Rai के सिर चढ़ा अभिषेक के प्यार का खुमार, बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर रोनो मुखर्जी का निधन

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के CEO का वेतन है ये, जानें कितनी मिलती है राशि

बिहार पहुंचे नरेंद्र मोदी, पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन किया उद्घाटन, BJP दफ्तर तक भव्य रोड शो

Crypto Industry को लेकर जेडी वेंस ने क्या सलाह दी? ट्रंप परिवार भी कर रहा इसमें निवेश