ममता नवनिर्वाचित तृणमूल सांसदों के साथ शनिवार को बैठक करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक शनिवार को बुलाई है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दबदबा कायम रखा है और 42 सीट में से 29 पर जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 12 और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। 


तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘पार्टी सुप्रीमो ने हमारे नव निर्वाचित सांसदों की बैठक शनिवार को बुलाई है। इस बैठक के दौरान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।’’ बनर्जी ने, जनवरी में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से लोकसभा चुनाव में मिलकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर, राज्य में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह गठबंधन में बनी रहेंगी लेकिन बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम