ममता सोमवार को बंगाल सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

पश्चिम बंगाल सरकार सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित करेगी, जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और नागरिक-केंद्रित सेवाओं की समीक्षा की जाएगी।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव मनोज पंत ने शनिवार को सचिवालय से जारी एक ज्ञापन में कहा, ‘‘स्थायी प्रभाव के लिए नियमित समीक्षा और निगरानी महत्वपूर्ण है और इस संबंध में, 9 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे नबान्न (राज्य सचिवालय) में प्रशासनिक समीक्षा बैठक तय की गयी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘मार्च से जून महीने तक संसदीय चुनाव, जून-जुलाई 2024 में कुछ जिलों में उपचुनाव और आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कई सार्वजनिक सेवाओं के कार्यक्रमों का कार्यान्वयन वांछित गति से आगे नहीं बढ़ सका।’’ ज्ञापन में कहा गया है उक्त अवधि के दौरान कुछ जिले प्राकृतिक आपदाओं से भी प्रभावित हुए थे।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी