By अंकित सिंह | Feb 22, 2023
मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार आखरी दौर में है। मेघालय में तृणमूल कांग्रेस भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रही है। इन सबके बीच आज मेघालय में ममता बनर्जी भी प्रचार करने पहुंची थीं। उन्होंने आज नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को नहीं थोपने देगी। उन्होंने जनता से साफ तौर पर कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए और एनआरसी लागू न करने दें।
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कोनराड संगमा के सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर विकास कार्य नहीं करने और घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही अपनी जनसभा में उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से मेघालय का विकास कर सकती है। उन्होंने लोगों से इस सरकार को बदलने की अपील की और कहा कि मेघालय में कुछ भी नहीं है, मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है। केवल घोटाले हैं। उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।
आपको बता दें कि मेघालय में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाने हैं। मेघालय में आज राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा और कहा कि तृणमूल कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रही है। गांधी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों’’ की घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘आप, तृणमूल का-- पश्चिम बंगाल में हिंसा एवं घोटालों का इतिहास जानते हैं। आप उनकी परंपरा से वाकिफ हैं। उन्होंने गोवा (चुनाव) में बड़ी रकम खर्च की और उनका मकसद भाजपा की मदद करना था। मेघालय में भी उनका यही विचार है