ममता ने मोदी से मुलाकात की, फंड जारी करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य को बकाया 10,000 करोड़ रुपये शीघ्र जारी करने की मांग की। प्रात: करीब आधे घंटे तक चली इस भेंट के दौरान ममता ने प्रधानमंत्री के सामने ऋणमाफी का मुद्दा भी उठाया और राज्य की ऋण स्थिति की चर्चा की।

 

फंड की कमी से उत्पन्न समस्याओं की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, खाद्य सब्सिडी आदि कार्यक्रमों के तहत केंद्र के पास राज्य का 10,469.01 करोड़ रुपये बकाया है। भेंट के बाद ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इन विषयों पर गौर करेंगे। ममता पिछले चार दिनों से दिल्ली में हैं।

 

हालांकि उन्होंने तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार किया और बताया कि प्रधानमंत्री के साथ इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मोदी के सबसे बड़े आलोचकों में से एक रही हैं और उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र पर विपक्ष के प्रहार की अगुवाई की थी।

 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े