By अंकित सिंह | May 29, 2021
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के संबंध में हुई समीक्षा बैठक पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने जिस तरह से प्रधानमंत्री का अपमान किया, उसकी आलोचना करने के लिये शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि कल पश्चिम बंगाल में हवाई सर्वेक्षण (चक्रवात यास के बाद ) के बाद पूर्वी मिदनापुर में समीक्षा बैठक हुई, लेकिन सीएम ममता बनर्जी और प्रशासन ने पीएम को 30 मिनट तक इंतजार कराया। यह संवैधानिक अखंडता का उल्लंघन था और शर्मनाक था।
जब सीएम के आरोपों के बारे में पूछा गया कि बीजेपी और केंद्र उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे तब शुभेंदु ने कहा कि उनका बयान मनगढ़ंत है और राज्य के लोगों के प्रति उदासीन है। ओडिशा और बंगाल सीएम, दोनों को एक ही प्रक्रिया के माध्यम से मिलने के बारे में सूचित किया गया था, वह केवल बहाने का उपयोग कर रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात यास से उत्पन्न तबाही का हवाई सर्वेक्षण लेने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक बैठक में भी हिस्सा लिया। हालांकि दावा यह किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव का लगभग 30 मिनट इंतजार करना पड़ा। भाजपा ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगा रही है। वहीं ममता का दावा है कि उन्होंने उस बैठक में हिस्सा लिया था। वह प्रधानमंत्री से इजाजत देने के बाद बैठक से गई थीं।